संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में बहजोई संभल मार्ग पर पिकअप वाहन के टक्कर मार देने से ई रिक्शा चालक की मौत हो गई तथा पिकअप का चालक व ई रिक्शा में बैठी चार महिलायें घायल हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम बेहटा जयसिंह निवासी राजकुमार (30) शुक्रवार को अपनी पत्नी चित्रा, पुत्री ज्योति एवं दो अन्य महिलाओं भगवती व मीना को ई रिक्शा में बैठाकर गेहूं काटने के लिए खेत पर ले जा रहा था।
बहजोई संभल मार्ग पर गांव के निकट ही एक पिकअप वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा चालक राजकुमार की मौत हो गई तथा पिकअप का चालक ग्राम सेरुआ का निवासी बबलू एवं ई-रिक्शा में सवार चित्रा ज्योति, भगवती एवं मीना घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए बहजोई सीएचसी लाया गया है।