Monday, April 28, 2025

जेपीसी की बैठक में विपक्ष के संशोधन खारिज, इमरान मसूद बोले, ‘हम अपने अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे’

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन अधिनियम पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की सोमवार को बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में एनडीए सांसदों के संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया, जबकि विपक्ष के संशोधनों को खारिज कर दिया गया। इस पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने पर भी अपनी बात रखी।

मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी

कांग्रेस नेता ने आईएएनएस से बात की और कई सवालों के जवाब दिए। वक्फ को लेकर जेपीसी की आज बैठक हुई। विपक्ष के सभी संशोधन को खारिज कर दिया गया। इस पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि ये सही मायनों में परंपराओं का ह्रास होना है। कभी ऐसा नहीं होता है कि आप संख्या बल के आधार पर अपने विरोध को दबा देंगे। देश के अंदर रहने वाले मुसलमानों के साथ यह मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था थी, उसको संख्या बल के आधार पर आपने ढहा दिया।

[irp cats=”24”]

हम लोग संसद और कोर्ट में लड़ाई लगेंगे। हम सरकार को संविधान की धज्जियां उड़ाने नहीं देंगे। हमें संविधान ने जो अधिकार दिए हैं हम उनका हनन नहीं होने देंगे। उत्तराखंड में आज से यूसीसी लागू हो गया है। इस पर उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन सा यूसीसी क्या करेंगे, ये मुझे समझ नहीं आता। अभी मुझसे किसी ने लिव-इन रिलेशनशिप रजिस्ट्रेशन को लेकर पूछा था। उन्होंने कहा कि क्या सनातन संस्कृति लिव-इन रिलेशनशिप की इजाजत है? इसकी इस्लाम में भी इसकी इजाजत नहीं है। लिव-इन रिलेशनशिप तो हमारी संस्कृति का हिस्सा ही नहीं है। दिल्ली के चुनाव में भी बटेंगे तो कटेंगे का एंट्री हो गई है। शिवराज सिंह चौहान ने करावल नगर में कहा है कि जिनके हाथ खून से रंगे हैं उन्हें वोट ना दें।

एटा में जेलर प्रदीप कश्यप की हरकतों से परेशान जेल वार्डन राजीव हंस कुमार का बयान वायरल

इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हां बिल्कुल, जिनके हाथ खून से रंगे हों उनको वोट नहीं देना चाहिए। जिनके हाथों पर खून लगा हो, उनको सुनना भी नहीं चाहिए। संभल की दीवारें चीख चीखकर कह रही हैं कि मेरी छाती पर गोली लगी है। राहुल गांधी चुनाव प्रचार में नजर नहीं आ रहे। इस पर उन्होंने कहा कि बारिश क्यों नहीं हो रही और धुंध क्यों हो गई इसका आरोप भी राहुल गांधी पर है। हर चीज का आरोप राहुल गांधी पर है। दस साल हो गए सरकार चलाते हुए तुम्हारे भी बस की कुछ है या नहीं है, या सब काम राहुल गांधी के जिम्मा है। कुछ काम करके दिखओ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय