Wednesday, January 29, 2025

नोएडा में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक

नोएडा। गौतमबुद्व नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न व्यापारिक नेताओं और प्रतिनिधियों ने अतिक्रमण, जाम, पार्किंग, सड़कों की मरम्मत, जीएसटी से संबंधित समस्याओं की जानकारी डीएम को दी।

एटा में जेलर प्रदीप कश्यप की हरकतों से परेशान जेल वार्डन राजीव हंस कुमार का बयान वायरल

 

 

जनपद गौतमबुद्ध नगर में व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का समाधान कराने के उद्देश्य से सोमवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यापार बंधुओं की समस्याओं को सुना। आयोजित बैठक में विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधियों के द्वारा अतिक्रमण, जाम एवं पार्किंग, सड़कों की मरम्मत तथा जीएसटी से संबंधित मामलों के संबंध में डीएम को अवगत कराया।

76वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर ऐतिहासिक परेड

 

 

व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें। जिससे जनपद का व्यापार और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने नगर पालिका दादरी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर दादरी मार्केट को अतिक्रमण मुक्त करायें।

 

एटा में जेलर प्रदीप कश्यप की हरकतों से परेशान जेल वार्डन राजीव हंस कुमार का बयान वायरल

 

 

साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की व्यापारियों के बिजली कनेक्शन के लिए जो भी आवेदन लंबित हैं उनका तत्काल निस्तारण करते हुए उनको विद्युत कनेक्शन दिए जाएं। बैठक का संचालन उपायुक्त प्रशासन राज्य कर सचिव, व्यापार बंधु समिति रोहित मालवीय द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
142,970SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!