गाजियाबाद। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने बैंक एटीएम से चोरी करने वाले एके शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 17 लाख, 32 हजार 500 रुपये व एक स्कूटी बरामद की है।
डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल को पीएनबी बैंक के चीफ मैनेजर अम्बेडकर मार्क ब्रान्च ने थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी कि पीएनबी बैंक के मॉडल टाउन एटीएम से 17 लाख, 32 हजार, 500 रुपये चोरी कर लिये गये हैं।
घटना का संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली नगर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे के लिए टीमो का गठन किया गया। सभी टीमों के प्रयास मैनुअल इन्टेलीजेन्स, लोकल इनपुट व सीसीटीवी कैमरो की मदद से चोरी करने वाले रवि कुमार को चौधरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी किये गए सभी रुपये बरामद कर लिए गए। आरोपी रवि कुमार माता कालोनी सैक्टर-12 विजयनगर का निवासी है। कमिश्नरेट गाजियाबाद मे 01 अभियोग मारपीट व धमकी का पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि मैंने पीएनबी के मॉडल टाउन स्थित एटीएम से अपनी शौक पूरे करने के लिये रुपये चोरी किये थे।