नोएडा। गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में सोमवार को असिस्टेंट स्टेट कमिश्नर स्काउट डा. सुबोध कुमार गुप्ता ने 23वीं जनपदीय भारत स्काउट गाइड रैली का उद्घाटन ध्वज फहराकर किया। रैली में जनपद के विभिन्न स्कूलों से 48 स्काउट की टीमों ने सहभागिता की।
यूपीपीएससी पीसीएस 2024: मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध,पुलिस-प्रशासन अलर्ट
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक कृष्ण इंटर कॉलेज गढ़ी चैखण्डी आरएन यादव द्वारा किया गई। जिला मुख्य आयुक्त डॉ राकेश कुमार राठी, गाइड कमिश्नर देवकी चैधरी, जिला कोषाध्यक्ष पूनम सिंह, जिला सचिव पुष्पेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज राजीव राठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान संेट जेवियर हाई स्कूल, दिल्ली बर्ड पब्लिक स्कूल, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज गढी चैखण्डी, श्याम सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सर्फाबाद, दयानंद विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुज़फ्फरनगर में साले ने साथियों से करा दी जीजा की पिटाई,ससुराल वालों से चल रहा है झगड़ा
23वीं जनपदीय भारत स्काउट गाइड रैली में जनपद के विभिन्न स्कूलों से 48 स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल की टीमों ने प्रतिभाग किया। वर्दी, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, प्राथमिक चिकित्सा की प्रतियोगिता में भी वे शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद कुमार स्काउट मास्टर, विकास कुमार ट्रेनिंग काउंसलर, कविता कुमारी ट्रेनिंग काउंसलर, जयप्रकाश स्काउट मास्टर, संजीव कुमार स्काउट मास्टर, विपिन हरित स्काउट मास्टर, विजय पाल स्काउट मास्टर, परिणीता गुप्ता गाइड कैप्टन, भारती श्रीवास्तव जिला बेसिक गाइड कैप्टन, ज्योतिर्मय पांडे जिला बेसिक स्काउट मास्टर, राजकुमार शर्मा स्काउट मास्टर, रश्मि त्रिपाठी जिला बेसिक कब मास्टर, आरती कुलश्रेष्ठ बेसिक फ्लॉक लीडर का विशेष सहयोग रहा। मंच का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट शिव कुमार तथा जिला संगठन आयुक्त गाइड शेफाली गौतम द्वारा किया गया।