Friday, April 25, 2025

मोदी के नेतृत्व में आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा : राहुल

नयी दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आरक्षण को खत्म करना चाहती है और उसके इस मिशन को अंजाम देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

श्री गांधी ने भाजपा को आरक्षण खत्म करो गैंग का ‘अड्डा’ बताया और कहा कि श्री मोदी इस अड्डे के सरगना हैं।संविधान आरक्षण के जरिए सबको समान अवसर देता है, इसलिए कांग्रेस इस तरह की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी।

श्री गांधी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ‘आरक्षण खत्म करो’ गैंग का अड्डा है और नरेंद्र मोदी उसके सरगना। भाजपा के लोग आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। ये गलत है और हम ये कभी नहीं होने देंगे। संविधान कहता है कि देश के सभी लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए।”

[irp cats=”24”]

उन्होंने कहा, “संविधान से करोड़ों लोगों को आरक्षण मिला। देश की सारी संस्थाएं संविधान से निकली हैं, लेकिन अब श्री मोदी और आरएसएस चाहते हैं कि लोकतंत्र और संविधान ख़त्म किया जाए और अपने लोगों को देश का राजा बनाया जाए। आज देश के शिक्षण संस्थानों में आरएसएस के लोग बैठे हुए हैं जिनका शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।”

श्री गांधी ने जातिगत गणना को जरूरी बताते हुए कहा, “जातिगत जनगणना मेरी लाइफ का मिशन है’। कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना करा देंगे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय