Tuesday, June 11, 2024

इंदौर में कांग्रेस को बड़ा झटका, अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आज पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए अपना नाम वापस ले लिया।

इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कांति ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इंदौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। आज इस लोकसभा क्षेत्र में नाम वापसी की अंतिम तारीख है।

भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद शंकर ललवानी पर ही दोबारा भरोसा जताया है। उनके सामने कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को चुनावी मैदान में उतारा था। इंदौर संसदीय क्षेत्र लंबे समय से भाजपा का मजबूत क्षेत्र माना जाता है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें अक्षय कांति बम भाजपा के कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला के साथ दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि कांग्रेस की ओर से अब तक इस समूचे घटनाक्रम को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
58,054SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय