मेरठ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार सुबह 11 बजे जारी कर दिया गया है। यहां देखें पश्चिमी यूपी के टॉपर्स की लिस्ट।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार सुबह 11 बजे जारी कर दिया गया है। मेरठ जिले की बात करें तो दसवीं और बारहवीं में इस वर्ष 22 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसके लिए आठ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
मेरठ के सोफिया स्कूल की छात्रा 10th की टॉपर शगुन बनी हैं। वहीं ह्यूमैनिटीज में गौरा ने टॉप किया है। सेंट मैरीज में सेंट मैरीज 10वीं के टॉपर आदित्य रहे। वहीं 12वीं में नंदनी विज्ञान की टॉपर रहीं हैं। 12वीं में कॉमर्स टॉपर इशकीरत रहे, जबकि कॉमर्स में सेकंड टॉपर लक्ष्य रहे।
बागपत में क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ौत की छात्रा कनिका ने जिले में टॉप किया है। कक्षा 12 में कनिका शर्मा ने 96 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इसी स्कूल के अनुराग मलिक ने 95.75 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। आयुष शर्मा 95.20 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।