महोबा। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गयी। इस घटना के बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। बुधवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव रैपुरा कला निवासी त्रिलोक की 36 वर्षीय पत्नी विनीता को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। पति द्वारा महिला को जहरीला पदार्थ देने की बात कही गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। चरखारी थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव निवासी भाई बाल सिंह ने बताया कि ससुराल वाले दो साल से बहन को मायके नहीं भेज रहे थे। फोन पर भी बातचीत नहीं कराते थे। विनिता के दो बच्चे सौरभ और गौरव है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।