मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर बुधवार की देर रात अधेड़ को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल अधेड़ की मौत हो गई।
घाटमपुर गांव निवासी सेच्चन प्रसाद (55) पुत्र जगरदेव बुधवार की देर रात रामनगर से वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर घाटमपुर कोऑपरेटिव के पास ऑटो से उतर घर जा रहा था। तभी रास्ते में आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में सेच्चन प्रसाद और बाइक चालक शिवम बिंद (20) पुत्र राम दुलार निवासी मानिकपुर घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी अहरौरा भेजवाया, जहां चिकित्सक ने सेच्चन प्रसाद को मृत घोषित कर दिया और शिवम के उपचार में जुट गई।
थानाध्यक्ष अहरौरा बृजेश सिंह ने बताया कि बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।