बदायूं। मां पूर्णागिरि से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन मंगलवार सुबह उझानी कोतवाली के बदायूं-मथुरा राजमार्ग स्थित भगवान ढाबे के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार एक युवक की मौत हो गई और 27 लोग घायल हैं। सभी घायलों को पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पिकअप वाहन में सवार सभी लोग सहसवान कोतवाली के भवानीपुर सराय भूड़ गांव के रहने वाले हैं। वे सभी 12 मई को उत्तराखंड स्थित मां पूर्णागिरि के दर्शन को गए थे। मंगलवार को वापस लौट रहे थे। उझानी कोतवाली के बदायूं-मथुरा हाईवे स्थित भगवान ढाबे के पास पिकअप वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसे में भवानीपुर सराय भूड़ गांव के निवासी पुष्पेंद्र की मौत हो गई। वहीं, आदेश, राज प्रताप, गुड्डू, सत्यवीर, सुरेंद्र, स्वदेश, द्विजेन्द्र, रमेश, वीरपाल, रामसिंह, मुकेश, योगेश, विशाल, जुगेंद्र, करन सिंह, काली चरण, राजेश, रवि, संजीव, रामगोपाल, राहुल, राहुल, अर्जुन, प्रवीण, पवन, रूपकिशोर घायल हो गए। इन सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुष्पेंद्र दो भाईयों में बड़ा है और खेती-बाड़ी करके अपना गुजारा करते हैं। पुष्पेंद्र की दो बेटियां और एक बेटा है।