गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र के हापुड चुंगी पर एक ड्राइवर ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पर रिश्चत मांगने का आरोप लगाया है। ड्राइवर का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने उसको थप्पड़ मारा और दस हजार रुपए की डिमांड की। ड्राइवर ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वहीं ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर का कहना है कि ड्राइवर के पास गाड़ी के कागज नहीं थे। जिसके चलते उसकी गाड़ी सीज कर दी गई थी। इस मामले में गाजियाबाद के एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन ने बताया कि ड्राइवर के पास गाड़ी के कागज नहीं थे। गाड़ी सीज होने पर ड्राइवर गुस्सा गया और आरोप लगाने लगा।
एसीपी का कहना है कि अगर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो इसकी जांच कराई जाएगी। हालांकि अभी तक ड्राइवर की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है।