Saturday, May 10, 2025

गाजियाबाद में नमाज पढ़कर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर हायर सेंटर रेफर

गाजियाबाद। थाना मुरादनगर क्षेत्र के पाइप लाइन मार्ग पर नवीपुर पुलिया से आगे एक स्कूल के पास शुक्रवार दोपहर आमने-सामने से बाइक व स्कूटी की भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि बाइक व स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को गाजियाबाद व मेरठ रेफर किया गया है।

 

बाइक सवार शहनवाज, जहांगीर व अबरार शुक्रवार दोपहर फर्रूखनगर स्थित एक मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे थे। किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सामने से स्कूटी में जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक व स्कूटी सवार चारों युवक करीब बीस फीट की दूरी पर अलग-अलग जाकर गिरे। इतना ही स्कूटी सवार अरशद का हेलमेट तक टूट गया, उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया।

 

जानकारी के अनुसार, जनपद मेरठ के नहाली गांव निवासी अरशद स्कूटी से शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पाइप लाइन मार्ग से दिल्ली जा रहे थे। नवीपुर पुलिया से आगे एक स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों युवक व स्कूटी सवार अरशद काफी दूर तक उछलकर गिरे। हादसे में बाइक व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने बाइक सवार शहनवाज उर्फ शानू (19) पुत्र जमील व जहांगीर (26) पुत्र आसिफ निवासी पसौंडा थाना टीला मोड गाजियाबाद को मृत घोषित कर दिया।

 

 

जबकि अबरार पुत्र निजाम निवासी मुजफ्फरनगर गाजियाबाद व अरशद को मेरठ रेफर किया गया। बाइक सवार मृतक व घायल शमशेर गांव के पास स्थित एक ईट भट्टे पर मजदूरी करते थे। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि पाइप लाइन मार्ग पर नवीपुर पुलिया से आगे एक स्कूल के पास बाइक व स्कूटी में सामने से टक्कर हो गई थी। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गये। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। स्कूटी सवार युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था। पुलिस की फील्ड युनिट ने मौके पर हादसे की जांच की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय