गाजियाबाद। इंदिरापुरम में हाइवे की सर्विस लेन पर देर रात एक बजे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस बीच इंदिरापुरम आने वाले यातायात वाहनों का जाम लग गया। हादसे में चालक विकास जोशी को चोट लग गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायल का इलाज कराया। परिवार के लोग बिना शिकायत के गाड़ी ले गए।
पुलिस के मुताबिक स्विफ्ट कार सवार विकास दिल्ली से इंदिरापुरम आ रहा था। एनएच-9 की नीचे वाली लेन पर सेक्टर-64 नोएडा अंडरपास से आगे अचानक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। चालक विकास उसमें फंस गया। लोगों ने दौड़कर तुरंत चालक को बाहर निकाला।
हादसे से दिल्ली की तरफ आने वाले वाहनों का जाम लग गया। लोगों ने पलटी गाड़ी को उठाकर सीधा किया। इसके बाद चालक को बाहर निकाला। इंदिरापुरम पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर चालक को इलाज के लिए भेज दिया। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि चालक ने कोई शिकायत नहीं दी है। हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी है।