लखनऊ। होली पर ड्यूटी में तैनात रही यूपी पुलिस ने गुरुवार को जमकर होली खेली। सभी जिलों में पुलिस लाइन में डीजे लगा। रंग-गुलाल उड़ा और जमकर डांस हुआ।
आगरा में पुलिस लाइन में डीएम-कमिश्नर ने डीजे पर डांस किया। कानपुर में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने भी ढोलक पर खूब डांस किया। पानी का पाइप उठा लिया और साथी पुलिसकर्मियों पर डाला। DCP ट्रैफिक IPS रवीना त्यागी ने पिचकारी चलाई। इसके बाद कानपुर के सभी एसपी ने एक साथ डांस किया।
उधर, वाराणसी में पुलिस ने कपड़ा फाड़ होली खेली। प्रयागराज में पुलिस ने होली नहीं मनाई। वजह थी कि उमेश पाल हत्याकांड में सिपाही संदीप और राघवेंद्र की मौत।