गाजियाबाद। दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया। उन्होंने कहा कि निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के दिशा निर्देश अनुसार दिनांक गाजियाबाद में नवनिर्मित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय ग्राम-मसूरी, डासना गाजियाबाद का संचालन सत्र एक जुलाई 2024 से होना है।
दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कक्षा 6 से 8 तक में पंजीकरण का कार्य शुरू है। जो भी पंजीकरण करवाना चाहता है वो जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन, कमरा नंबर 131, में संपर्क कर सकता है। विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को रहने हेतु छात्रावास,(बालक/बालिका हेतु पृथक-पृथक) खाना-पीना व कापी-किताब की व्यवस्था निःशुल्क है।
पंजीकरण के समय दिव्यांग प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड, दो फोटो, आधार कार्ड, पिछली कक्षा की मार्कशीट व मोबाइल नं० लाना अनिवार्य होगा। इच्छुक सभी दिव्यांग छात्र/छात्रायें जो आवासीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वो अपना पंजीकरण अविलंब कराए।