मोदीनगर (गाजियाबाद)। मोदीनगर क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दुल्हन पक्ष ने वर पक्ष पर नकली जेवर देने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है और जांच जारी है।
शामली के डकैत विनोद गडरिया पर एक लाख का इनाम घोषित, सिखेड़ा का संदीप भी हुआ 50 हज़ारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोदीनगर निवासी मनोज कुमार ने अपनी बेटी पिंकी रानी की शादी मेरठ के गंगापुरम कॉलोनी निवासी गौरव से तय की थी। दो माह पूर्व सगाई की रस्में भी पूरी हो चुकी थीं। मनोज कुमार का आरोप है कि गौरव के पिता ओमप्रकाश ने पहले 20 हजार रुपये लिए और इसके बाद 30 हजार रुपये की और मांग की। जब उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण यह देने से इनकार कर दिया, तब भी वर पक्ष बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंच गया।
मनोज कुमार ने बताया कि शादी की रात करीब 2 बजे जब वर पक्ष की ओर से दुल्हन को जेवर दिए गए, तो घर की महिलाओं को उन पर संदेह हुआ। स्थानीय स्तर पर जेवरों की जांच कराई गई, तो पता चला कि वे नकली हैं। जब इस बारे में वर पक्ष से सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया—”जैसे हैं, वैसे ही हैं।”
इसके बाद दुल्हन पक्ष ने मोदीनगर थाने में ओमप्रकाश, उनके बेटे गौरव और सौरभ के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवारवालों का कहना है कि जिस मौके पर खुशियों का माहौल होना चाहिए था, वहां ऐसा धोखा उनके लिए बेहद पीड़ादायक और अपमानजनक बन गया।