Wednesday, July 3, 2024

कानपुर की गंगा नदी में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत,परिजनों में कोहराम

कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र के आकिंन गंगा घाट में शुक्रवार को स्नान कर रहे एक ही परिवार के तीन बच्चे अधिक गहराई में जाने से डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आकिंन गांव के तीन बच्चे गंगा में स्नान करते समय डूब गए। इस पर फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू कर दी। तीनों बच्चों को बाहर निकालते हुए अस्पताल भेजा, जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

पुलिस ने मृतकों की पहचान आंकिन पुरवा गांव निवासी फूलचंद गौतम की छह वर्षीय बेटी एकता और फूलचन्द्र के भाई हरिप्रसाद की 10 वर्षीय बेटी प्रांशी व छह वर्षीय बेटे ज्ञान के रुप में हुई है। वहीं, एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय