मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 22 के शांतिनगर इलाके में आवासीय क्षेत्र में घर के अंदर से निकला जहरीला सांप जोकि देखने में अजगर जैसा है। बताया जाता है कि यह अजगर नहीं है यह उन्नत किस्म का जहरीला सांप है जिसके काटने पर मानव की मृत्यु 5 से 10 मिनट में ही हो सकती है।
दरअसल गर्मी अधिक हो रही है जीव जंतु धरती में परेशान हैं इसलिए ठंडे इलाकों मतलब घरों के अंदर वन्य जीव प्राणी शरण ले रहे हैं ऐसी स्थिति में मानव जीवन संकट में हो सकता है। यह सांप अगर किसी भी परिवार की व्यक्ति पर प्रहार करता तो पता नहीं परिवार के साथ क्या अनहोनी होती।
आवासीय क्षेत्र में खाली पड़े प्लाटों में कूड़ा करकट एवं घास इकट्ठी ना होने दे, अपने खाली प्लाटों की साफ सफाई रखें जिससे सांप जैसे जीव जंतु ना पनपे, यह आवासीय क्षेत्र में बहुत हानिकारक हो सकता है। खाली प्लाटों में पड़े कबाड़ में लोग आग लगाते हैं वह भी कहीं कॉलोनी में बहुत ही दिक्कत का विषय हो सकता है।