शामली। कैराना लोकसभा चुनाव के लिए शामली के नवीन मंडी स्थल पर सुबह आठ बजे से शुरू मतगणना।
कैराना लोकसभा की शामली, थानाभवन और कैराना विधानसभाओं की मतगणना शामली जिले में हो रही है जबकि दो अन्य विधानसभाओं गंगोह और नकुड़ की मतगणना सहारनपुर जिले में होगी।
शामली में मतगणना के लिए 42 मेज बिछाई गई हैं, सबसे पहले पोस्टल बैलेट और उसके बाद एवं की काउंटिंग शुरू हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजामात सुनिश्चित किए गए हैं।