देवबंद (सहारनपुर)। वंदेभारत ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देहरादून (उत्तराखंड) से चलकर आनंद विहार को जाने वाली वंदेभारत ट्रेन जब देवबंद में भायला फाटक के समीप पहुंची तभी ट्रैक के पास टहल रहा एक युवक उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश
सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली और रेलवे पुलिस ने आसपास इकट्ठा हुए लोगों से उसकी शिनाख्त कराई लेकिन किसी ने भी उसकी शिनाख्त नहीं की। मृतक की उम्र 25 वर्ष के करीब बताई जा रही है। उसके गले पर तीन स्टार का टैटू बना हुआ है। पुलिस के मुताबिक तलाशी में उसके पास से कुछ भी ऐसा नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।