सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुकदमों में वांछित चल रहे एक बदमाश को मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से अवैध हथियार व मोबाइल तथा हजारों रूपये की नगदी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वांछित बदमाश को मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। देर रात थाना कुतुबशेर पुलिस भावपुर पुलिया पर चैकिंग कर रही थी कि इसी बीच दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये, तो पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने पुलिस को देखा, तो वह भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया, इसी बीच अपने को पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से फायरिंग हुयी, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी शिनाख्त सारिक पुत्र रईस निवासी हाकमशाह कालोनी थाना कुतुबशेर के रूप में हुयी, जो लूट, चोरी व राहजनी के मामलों मंे वांछित चल रहा था, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। फायरिंग के दौरान सारिक घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु पुलिस जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची।
पकड़े गए बदमाश से पुलिस को 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा 02 खोखा कारतूस, 01 मोबाइल फोन व 12,200 रूपये बरामद हुए। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, उपनिरीक्षक अजब सिंह, राजकुमार, हैड कांस्टेबल युसुफ, जब्बार, नरेश, अनुप कुमार, कांस्टेबल अमरदीप, यतेन्द्र शामिल रहे।