जानसठ। क्षेत्र के गांव राजपुर कलां के जंगल में युवक का शव पड़ा हुआ मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार की शाम ग्रामीणों ने गांव राजपुर कलां के जंगल में किसान के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। शव को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
इंस्पेक्टर क्राइम जनक सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों से शव की पहचान कराई गई। हो सकता है कि यह शव गांव राजापुर कला निवासी सुभाष प्रजापति के लगभग 22 वर्षीय लड़के आशूू का हो। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।