बाराबंकी। थाना सफदरगंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना सफदरगंज पुलिस व स्वाट टीम ने ग्राम करमुल्लापुर दादरा ठेका तिराहा के पास गुरुवार बीती देर रात्रि चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो बदमाश मोटर साइकिल से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की तरफ से की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश ओमप्रकाश रावत उर्फ संतोष उर्फ ओपी पुत्र तुलसीराम निवासी खरेटी पोस्ट गवारी थाना थानगांव जनपद सीतापुर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एक अन्य बदमाश शादाब पुत्र समी अहमद निवासी रहलामऊ चीनी मिल थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तलाश कर रही है।
गिरफ्तार किये बदमाश के कब्जे से 10 हजार रुपये नकद, तमंचा, मोटर साइकिल बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध जनपद बाराबंकी व सीतापुर में लगभग 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।