नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में बुधवार को अष्टांग योग की अधिष्ठात्री महागौरी की पूजा-अर्चना हुई। सौभाग्य, धन-संपदा सौंदर्य और स्त्री जनित गुणों की अधिष्ठात्री देवी महागौरी हैं। भगवान शिव ने काली जी पर गंगाजल छिड़का तो वह महागौरी हो गई।
महागौरी सृष्टि का आधार एवं अक्षत सुहाग की प्रतीक है। देवी के स्वरूप को पूजा-अर्चना विवाहित महिलाओं को अखंड स्वभाव का फल प्रदान करता है। दुर्गा अष्टमी के मौके पर बुधवार को शहर विभिन्न सेक्टरों, सोसाइटी और मंदिरों में श्रद्धालुओं ने कन्यायें बैठाकर उनको भोजन करवाया, उनका पूजन किया, तथा उन्हें दान- दक्षिणा देकर विदा किया। शहर के विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओ ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया।
शहर के कई जगहों पर डांडिया कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। अष्टमी और नवमी को लोग घरों में देवी स्वरूप मानकर कन्याओं का भी पूजन करते हैं। लोग हलवा पूरी चने का प्रसाद दक्षता के साथ कन्याओं को बांटते हैं, पिछले कुछ साल से हलवे के साथ छोटी-छोटी बच्चियों को चॉकलेट खिलौने आदि बांटने का भी प्रचलन तेजी से बढ़ा है।