गाज़ियाबाद। ईद उल अजहा का पर्व आगामी 17 जून को मनाया जाएगा। बकरीद को लेकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बकरीद को लेकर महापौर सुनीता दयाल ने अधिकारियों को साफ सफाई के निर्देश दिए है। निगम सफाईकर्मियों को मस्जिद एवं ईदगाह के पास सफाई के लिए कहा गया है।
शहर के जिस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी है वहाँ के पार्षद एवं समाज के वरिष्ठजनों से सम्पर्क साधकर उनके बताए अनुसार वार्डों में कार्य कराए जाएंगे। जिससे मुस्लिम का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा सके।
नगर निगम क्षेत्र सीमा के अंदर सभी मस्जिद, ईदगाह आदि के आसपास की साफ सफाई, चूना, प्रकाश व्यवस्था, पानी व्यवस्था, डस्टबिन हेतु गाड़ियां खड़ी कराने का कार्य आदि किया जाना चाहिए। जिससे क्षेत्र में साफ सफाई बनी रहे।
महापौर ने शहर के मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकबाद दी है और त्यौहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की है।