शामली। शामली में पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाएं रखने के मकसद से निरीक्षक व उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किए हैं।
जिसमें प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद को थाना बाबरी से थाना थानाभवन भेजा गया, प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार को थाना थानाभवन से अपराध शाखा भेजा गया, प्रभारी निरीक्षक श्री सुबे सिंह को थाना कांधला से पुलिस लाइन भेजा गया, निरीक्षक श्रीमती मंजू रानी को कार्य क्षेत्र अधिकारी नगर साइबर अपराध थाना कोतवाली शामली से प्रभारी निरीक्षक महिला पुलिस चौकी परामर्श केंद्र कैराना भेजा गया, प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सीमा शर्मा को प्रभावित निरीक्षक महिला पुलिस चौकी परामर्श केंद्र कैराना से कार्य क्षेत्र अधिकारी नगर साइबर अपराध थाना कोतवाली शामली भेजा गया, उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार रावत को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष थाना कांधला भेजा गया, उप निरीक्षक राहुल कुमार सिसोदिया को एस0ओ0जी0 से थानाध्यक्ष थाना बाबरी भेजा गया है।