शिप्रा रिवेरा सोसायटी के फ्लैट में q रात सेवानिवृत्त शिक्षक भूषण कौल (78) का शव बेड पर मिला। फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर शव मिला। काॅल करके उनकी दो बेटियों को बुलाया गया। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने के इन्कार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि भूषण कौल मूलरूप से कश्मीर के रहने वाले थे। 12 साल पूर्व उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। परिवार में उनकी तीन बेटियां हैं। वह मधुमेह से पीड़ित थे और अकेलापन दूर करने के लिए किताब लिखते थे। सोमवार रात पड़ोसियों ने सूचना दी कि फ्लैट में से बदबू आ रही है। सोसायटी के लोगों ने रविवार को उन्हें फ्लैट से बाहर देखा था। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि बेटियों के कहने पर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
वैशाली सेक्टर-2ए में मंगलवार शाम बंद फ्लैट में कल्पना निगम (57) पत्नी नीरज निगम का शव मिला। वह मानसिक रूप से बीमार रहती थीं।पति की 2017 में मौत हो चुकी है। पुत्र आकाश नोएडा सेक्टर-132 में कॉल सेंटर चलाते हैं। रविवार को वह मां से मिलने आए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट खोलकर शव बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।