Saturday, April 12, 2025

नीट परीक्षा पर एक बार फिर प्रदर्शन

लखनऊ। लखनऊ में नीट परीक्षा पर एक बार फिर से छात्रों ने प्रदर्शन किया। हजरतगंज चौराहे और लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नम्बर दो पर छात्रों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका तो नोकझोंक भी हुई।

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के दो समूहों ने नीट परीक्षा लीक मामले में अलग-अलग विरोध -प्रदर्शन की योजना बनायी। जिसमें एनएसयूआई और समाजवादी छात्र सभा ने बाद में संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। छात्र समूहों के प्रदर्शन के बाद पुलिस लाइन से पुलिस बल और हसनगंज थाने से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। पुलिसकर्मी अपने साथ लाये व्रज वाहन में छात्रों को हिरासत में लेकर अपने साथ लेते गये।

इसी तरह हजरतगंज थाना क्षेत्र में छात्रों को प्रदर्शन करने के बाद हिरासत में लिया गया। उन्हें वज्र वाहन से इको गार्डन मैदान भिजवाया गया। हजरतगंज क्षेत्र में नीट परीक्षा को लेकर प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी की छात्र सभा ने आयोजित किया।

यह भी पढ़ें :  रिश्वतखोरी के मामले में सीजीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार,बड़ौत से दलाल भी पकड़ा, बागपत में सीबीआई ने मारे छापे
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय