मुज़फ्फरनगर- नयी मंडी के एक घर में नौकर बनकर रह रहे नेपाली युवकों ने मालिक के घर में लाखों की चोरी कर ली थी, बीती देर रात नेपाली युवकों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, उनके कब्जे से 3 लाख से ज़्यादा की नकदी भी बरामद की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव और प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह ने 3 शातिर ईनामी अभियुक्तगण को ए-टू-जेड रोड पर बसुंधरा से सहावली जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 3 लाख रूपये नगद, आभूषण, फर्जी आईडी कार्ड, 1 बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया गया हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम सुनील खडगा पुत्र वीर बहादुर खडगा निवासी पौणेश थाना चौनपुर जिला बजांग नेपाल, प्रताप खडगा पुत्र जीवन खडगा निवासी पौणेश थाना चौनपुर जिला बजांग नेपाल और अंकित जोशी उर्फ सबिन पुत्र शिवराज जोशी निवासी ग्राम धामले थाना चौनपुर जिला बजांग नेपाल बताये है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सुनील खडगा ने पूछताछ में स्वीकारा कि हम नौकर बनकर लोगो के घर मे काम करते है तथा मौका देखकर नगदी व आभूषण आदि कीमती सामान चोरी कर लेते है तथा उसे नेपाल में अपने घर जाकर दे आते है। उसने बताया कि वह नयी मंडी ने वकील रोड पर नीरज जैन पुत्र लल्लू मल जैन के यहां भी नौकर बनकर काम करता था तथा दिनांक 24 फरवरी को अपने साथियों के साथ नगदी व आभूषण चोरी किए थे।
इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में नयी मंडी के प्रभारी निरी0 बबलू सिहं वर्मा समेत उ0नि0 अनिल तोमर, तपन जयन्त , है0का0 तेजवीर सिहं,का0 कुलदीप कुमार , का0 सुभाष सागर, का0 देवेन्द्र सैनी आदि शामिल रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।