Sunday, April 13, 2025

गाजियाबाद में कुत्तों की समस्या से परेशान केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी के लोगों का चौकी पर प्रदर्शन

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में कुत्तों की समस्या से परेशान निवासियों ने मोरटा चौकी पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि कुछ लोग कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों पर खाना खिलाने के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं।

 

कुछ महिलाएं बाहर से आकर सोसायटी के अंदर कुत्तों को खाना खिलाने की जबरदस्ती कर रहीं थीं। जिन्हें गार्ड ने वापस कर दिया। सोयायटी के एओए अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि कुछ पशु प्रेमी सोसायटी का माहौल खराब करने पर तुले हैं। उन्होंने नगर निगम में भी इसकी शिकायत की है। रविवार को सोसायटी के लोग नगर आयुक्त के आवास पर जाने वाले थे लेकिन नगर आयुक्त की ओर से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए गाड़ी भेजी गई थी।

 

कुछ कुत्तों को निगम की टीम ले गई है। इसके बाद भी कुछ लोग जबरदस्ती पर आमादा हैं। गेट पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। बिना चेकिंग के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। दो दिन पहले घरेलू सहायिका को कुत्तों ने काटकर लहूलुहान कर दिया था। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें :  लोनी में रामचरित मानस अपमान के विरोध में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की कड़ी प्रतिक्रिया, दोषी अधिकारियों की बर्खास्तगी की उठी मांग
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय