मेरठ। कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अफसरों को निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। आईजी नचिकेता झा ने रात सभी एसपी, सीओ और थानेदारों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। आईजी ने कहा कि सभी विभागों से पुलिस समन्वय स्थापित कर ले। ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराई जा सके। डीजे की ध्वनि और बिजली के तारों में बड़ी कांवड़ न उलझे इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी समन्वय बनाएं।
पिछली बार भावनपुर में राली चौहान में बड़ी कांवड़ तारों में उलझ गई थी, जिससे कांविड़यों की मौत हो गई थी। आईजी ने एसपी यातायात को रुट डायवर्जन प्लान तैयार करने, मोहर्रम के जुलूसों के दौरान भी मुस्तैद रहने, सड़क के गड्डे भरवाने, कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकान बंद कराने, बिजली के खंबों पर पन्नी चढ़ाने का निर्देश दिया।