Saturday, October 5, 2024

मध्य प्रदेश में बंद होंगे मदरसे, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए संकेत

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में मदरसे बंद हो सकते हैं। इस बात के संकेत प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए हैं। सीएम मोहन यादव शुक्रवार को अमरवाड़ा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर प्रचार करने सुरलाखापा गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने पार्टी के एक आदिवासी कार्यकर्ता अखिलेश धुर्वे के घर जमीन पर बैठकर भोजन किया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सीएम ने कुटकी का भात, कढ़ी, मक्के की रोटी और भर्ता का स्वाद चखा। खाना खाने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश में मदरसों को बंद करने के संकेत दिये। दरअसल, विधानसभा में विपक्ष इन दिनों इस बात को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है कि सरकार मदरसों को बंद करने की तैयारी कर रही है। विपक्ष के इसी हंगामे पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो सीएम मोहन यादव ने कहा कि धीरे-धीरे सब बंद करेंगे, आप लोग चिंता मत कीजिए।

 

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजनीति इन दिनों मदरसों को लेकर गरमाई हुई है। सरकार का कहना है कि गैर कानूनी तरीके से चल रहे मदरसों में बच्चों को कट्टरता का पाठ पढ़ाया जाता है। इसके अलावा कई ऐसी गतिविधियां भी होती हैंं, जो देश और समाज के लिए घातक हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय