मेरठ। मखदूमपुर गंगा घाट पर जिला पंचायत की ओर से आयोजित कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का उद्घाटन आज सोमवार को हो गया। मेला पांच दिन चलेगा।
कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा
मेला मखदूमपुर का उद्धाटन राज्यमंत्री दिनेश खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद गंगा पूजन कर मेले का श्री गणेश किया गया। राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला हमारी प्राचीन पहचान है। जिसका आयोजन सदियों से होता आ रहा है। इस बार मेला कराने के लिए जिला पंचायत ने पूरी तैयारी की है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भी भारी संख्या में तैनाती की गई है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में आने के लिए आमंत्रित किया।
रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत की ओर से मेले को भव्य बनाने का प्रयास किया गया है। गंगा मेला में श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिलेगी। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला आज 11 से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगा। 15 को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान है।