Sunday, April 6, 2025

वडोदरा में आईओसीएल रिफाइनरी में विस्फोट के बाद लगी आग

वडोदरा – गुजरात के वडोदरा में ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल)’ रिफाइनरी के भंडारण टैंक में सोमवार को विस्फोट होने के बाद आग लग गयी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। वडोदरा के पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और कर्मचारियों की गिनती की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

वडोदरा के कोयली में आईओसीएल रिफाइनरी में करीब चार बजे विस्फोट होने के बाद आग लग गयी। सामने आये वीडियो में रिफाइनरी से घना धुंआ उठता नजर आ रहा है जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। रिफाइनरी से कई कर्मियों को बाहर निकाल लिया गया। उन्हें आईओसीएल परिसर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।

कोमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘रिफाइनरी में विस्फोट के बाद बेंजीन भंडारण टैंक में आग लग गयी। उसने (आईओसीएल) प्रभावित भंडारण इकाई को अलग कर दिया है। दमकल गाड़ियों को स्थिति पर नियंत्रण के लिए तैनात किया गया।’’

पुलिस आयुक्त ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कर्मियों की गिनती की जा रही है ताकि यह पता चल पाये कि कहीं कोई लापता तो नहीं है, जिसकी प्रथम दृष्टया संभावना नहीं है। कोमार ने कहा कि आईओसीएल परिसर में द्रव प्रवाह मानक संचालन प्रक्रिया के तहत रोक दिया गया है तथा अन्य भंडारण टैंकों को ठंडा किया जा रहा है ताकि आग की लपटें न फैलें।

उन्होंने कहा कि पाली में कार्यरत सभी कर्मियों को रिफाइनरी से निकाल लिया गया। पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘ अगली पाली के लिए रिफाइनरी पहुंचने वाले लोगों को सुरक्षा कारणों से वापस भेजा जा रहा है। 500-केएल स्टोरेज टैंक में मौजूद बेंजीन के जलने में समय लगेगा। बेंजीन में आग को पूरी तरह बुझाने से पहले उसे जल जाने में कुछ समय लगेगा।’’

कोमार ने कहा कि दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात हैं तथा कर्मियों का निकालने का काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस, जिला प्रशासन तथा आईओसीएल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने कहा है कि किसी की जान नहीं गयी है, कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं एवं उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय