Monday, December 16, 2024

शामली में माल खाने से 413 मुकदमों का सामान गायब, मृतक हेड कांस्टेबल पर दर्ज हुआ मुकदमा

शामली। जनपद की एक कोतवाली पुलिस के मालखाने से 120 कारतूस, 50 किलो डोडा पोस्त , जेवरात, चरस, 20 तमंचे समेत 413 मुकदमों के रखे गए माल गायब हो गए। डीएम के निर्देश पर गठित समिति ने मृतक हेड कांस्टेबल के स्थान पर दूसरे को चार्ज देने के लिए मालखाने का निरीक्षण किया तो यह सच सामने आया।अब अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी की तहरीर पर मृतक हेड कांस्टेबल राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। समिति भी मामले की जांच में जुट गई है।

 

यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’

 

 

मामला सदर कोतवाली में मालखाने का चार्ज हेड कांस्टेबल राजेश कुमार के पास था। कुछ समय पूर्व ही बीमारी के कारण राजेश की मौत हो गई थी। अब मालखाने का चार्ज हेड कांस्टेबल अमित कुमार को देने के लिए डीएम के निर्देश पर समिति गठित की गई। समिति में एसडीएम हामिद हुसैन, सीओ ,अभियोजन अधिकारी और कोतवाली रहे।

 

गौत्तमबुद्धनगर के किसान रिहा न हुए तो 23 को होगा बड़ा फैसला, राकेश टिकैत ने किसान नेताओं को दिलाया भरोसा

जांच समिति सदस्यों ने चार्ज देने के लिए मालखाने का निरीक्षण किया तो कुल 1676 माल मुकदमाती में से 413 कम मिले। गायब माल में करीब 120 कारतूस, दो किलो चरस, 50 किलो डोडा पोस्त, 10 तमंचे, करीब डेढ़ लाख रुपया, जेवरात शामिल है।

मंसूरपुर मिल में कार्यरत श्रमिक की आकस्मिक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू ने किया हंगामा

एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। गायब माल के लिए जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माल बरामदगी को भी पुलिस को कहा गया है।

 

 

इस मामले में कोतवाली प्रभारी की ओर से गायब माल के संबंध में मृतक हेड कांस्टेबल राजेश के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

अधिकारियों, जिम्मेदारों ने निरीक्षण करना क्यों नहीं समझा मुनासिब : कोतवाली के मालखाने से 120 कारतूस समेत 413 माल गायब होने पर पुलिस अधिकारियों में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि अभी तक मालखाने का निरीक्षण किसी अधिकारी अथवा जिम्मेदारों ने मुनासिब क्यों नहीं समझा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय