मेरठ। मंगलवार देर रात ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अचानक झटका लगने से गिर गया और पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसके तीन टुकड़े हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मुज़फ्फरनगर में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दायमपुर गांव का दीपांशु ट्रैक्टर पर ईंट उतारने का काम करता था। मंगलवार की रात ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंटों को भरकर कंकरखेड़ा की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर दीपांशु का भाई सोनू निवासी रजापुर सरूरपुर चला रहा था। मोदीपुरम फ्लाईओवर पर अचानक झटका लगने से दीपांशु ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे गिर गया। ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच में गिरने से उसके ऊपर ईंट से भरी ट्रॉली का पहिया चढ़ गया। ओवरलोड ट्रॉली का पहिया उतरने और लगभग दो मीटर तक दीपांशु को घसीटते हुए ले जाने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी
दीपांशु के शरीर के हादसे में तीन टुकड़े हो गए। जिसने भी यह हादसा देखा, उसके होश उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और चालक सोनू से पूछताछ की। सोनू ने फोन पर मृतक के परिजनों को जानकारी दी। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि जांच की जा रही है।