Sunday, April 27, 2025

नोएडा में आईपीए इंडस्ट्रियल सर्विस की दुकान में धूपबत्ती से लगी आग, जनहानि नहीं

नोएडा। थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-10 के सी-187 फर्स्ट फ्लोर में स्थिति एक आईपीए इंडस्ट्रियल सर्विस नामक दुकान में आज आग लग गई। आग लगते ही कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुयी है।
 

 

 

मुज़फ्फरनगर में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप

[irp cats=”24”]

 

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फेस-वन थाना क्षेत्र के सी -ब्लॉक में स्थित एक आईपीए इंडस्ट्रियल सर्विस नामक दुकान में आज आग लग गई। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सूचना मिली कि कुछ लोग आग में फंस गए हैं। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है। उन्होंने बताया कि आग में किसी की फंसने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि पूजा की धूपबत्ती के कारण आग लग गई थी।

 

मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी

 

 

 

 

 

मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। वहीं ग्रेटर नोएडा स्थित यूनीटेक होराइजन सोसाइटी में पार्किंग में खड़ी एक बीएमडब्ल्यू कार में कल अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार को आग ने पूरी तरह से अपने काबू में ले लिया। सीएफओ ने बताया कि कार कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति की थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय