मेरठ। मंगल पांडे नगर स्थित फिटजी सेंटर बंद कर दिया गया। इससे छात्रों की उम्मीदों को झटका लगा है। छात्र-छात्राएं और अभिभावक जब सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें चौकीदार के अलावा वहां कोई नहीं मिला। गेट पर ताला बंद था। सेंटर के अंदर का सभी सामान भी पैक कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी
जेईई मेन की तैयारी कर रहे 750 से अधिक छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। अधिकांश छात्रों के परिजनों ने दो, तीन और चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए चार लाख रुपये की तक की फीस जमा कर दी है। अब उनके पैसों का क्या होगा, इसका कोई जवाब नहीं दे रहा। अभिभावक बुधवार को एसएसपी से शिकायत करेंगे।
फिटजी सेंटर बंद होने से बच्चों को आईआईटी से पढ़ाकर इंजीनियरिंग बनाने का सपना देखने वाले अभिभावक परेशान हैं। संस्थान के बंद होने की चर्चा कई दिनों से थी। बुधवार को इस पर ताला जड़ दिया गया। बीच सत्र में सेंटर बंद होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होगी। मेरठ फिटजी सेंटर में 8वीं से 12वीं तक के 750 से अधिक छात्र पंजीकृत हैं।
मुज़फ्फरनगर में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप
अभिभावक का कहना है कि मेरठ फिटजी सेंटर बंद होने और फीस वापसी के लिए एसएसपी विपिन ताडा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। फिटजी प्रबंधन और मेरठ केंद्र प्रमुख कुमार गौरव और हरिओम शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। अभिभावकों का कहना है कि फिटजी ने अपने दो, तीन और चार वर्षीय कार्यक्रम के लिए 750 से अधिक छात्रों को जेईई की तैयारी के लिए पंजीकृत कर रखा था। इसके लिए अधिकांश छात्रों के माता-पिता ने पूरी फीस तक जमा कर दी थी।