शामली। देश में जनसंख्या वृद्धि के कारण हो रहे दुष्परिणामों के चलते जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के लोगों ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया। धरने पर बैठे लोगों ने सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की है।
गुरूवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन से जुड़े लोग पूनम राणा, सुखचैन वालिया और रजनीश नामदेव के नेतृत्व में शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए जाने की मांग की।
बताया गया कि यदि यह कानून नही बना तो भविष्य में इसके कई विघटनकारी परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने बताया कि भारत जनसंख्या में धार्मिक असंतुलन के कारण हुए विघटन का भुक्तभोगी है, लेकिन सरकारों की तुष्टिकरण की नीति के चलते अब परिस्थितियां ओर भी गंभीर होती नजर आ रही है। धरने पर बैठे लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से जनसांख्यिकीय असंतुलन के समाधान की मांग की है।