शामली। जनपद के वी.वी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को टैबलेट ना मिलने पर हंगामा प्रदर्शन किया। सभी ने कालेज प्रशासन पर आरोप लगाया है। एम. ए के अर्थशास्त्र के किसी भी छात्र को टैबलेट नहीं दी गई है। जबकि एमए हिंदी अंग्रेजी राजनीतिक के सभी छात्रों छात्रों को टैबलेट दी गई है। छात्र-छात्राओं का आरोप है, कि कॉलेज प्रशासन के कुछ उच्च अधिकारियों के द्वारा उनकी टैबलेट का बीच में ही दमन कर दिया गया है। यदि जल्द से जल्द उन्हें टैबलेट नहीं दी गई, तो वह एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
वही इस मामले में सीडीओ शामली का कहना है, कि छात्रों के द्वारा लगाए गये आरोप की जांच की जा रही है और जांच करने के बाद ही इस मामले में संज्ञान लिया जाएगा।
वही इस मामले में कॉलेज प्रशासन का कहना है, कि हमारे द्वारा 342 छात्र-छात्रों के नाम दिए गय थे और यह टैबलेट ऊपर प्रशासनिक यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्रों को चिन्हित कर भेजे गए हैं। इसमें कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई भी गलती नहीं की गई है। जिस छात्रा को टैबलेट नहीं मिल पाई है। उनके नाम नोट कर ऊपर यूनिवर्सिटी प्रशासनिक को भेज दी गई है। वही हंगामा करने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है, कि यहां पर छात्रों को सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए आए टैबलेट और स्मार्टफोन भी दो-दो बार दिए गए हैं।
जबकि जिन छात्रों को आवश्यकता है, उन्हें एक बार भी नहीं दिया गया। सभी नाम और छात्रों के लिस्ट कॉलेज प्रशासन बनाकर खुद भेजता है। अगर इस मामले में जल्दी कुछ समाधान नहीं हुआ, तो सहारनपुर शाकुंभरी यूनिवर्सिटी पर जमकर हंगामा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। छात्रों के हंगामे और आरोपी से एक बात सिद्ध होती है, कि छात्र-छात्राओं के नाम कॉलेज से ही सिफारिश होने के बाद ही आगे भेजे गए थे। जिसको लेकर छात्र हंगामा कर रहे हैं।