लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी (एपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने कहा कि रात में सभी कोच को डाउन लाइन से हटा दिया गया है। आठ सौ कर्मचारी काम पर जुटे हैं। तीन यात्रियों की मौत हुई है। पांच यात्री गम्भीर रुप से घायल और सात यात्रियों को हल्की चोट आयी है।
पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मृतकों में बिहार राज्य के अररिया निवासी सरोज कुमार सिंह(31), चंडीगढ़ निवासी राहुल (38) और एक व्यक्ति जिसकी लखनऊ के केजीएमयू ले जाते हुए मौत हुई है। मेडिकल विश्वविद्यालय ले जा रहे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। इसके अलावा गम्भीर रूप से घायल पांच लोगों का उपचार लखनऊ में मेडिकल काॅलेज में कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों की एक टीम कल रात से अभी तक मौके पर डटी हुई है। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या मौके पर पहुंच कर यात्रियों से वार्ता कर उनके दुख में शामिल हुईं। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा के मौके पर पहुंचने के बाद से महाप्रबंधक वहीं डटी रही।
उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगियां बेपटरी हो गयीं थीं। गोंडा स्टेशन से लगभग 19 किलोमीटर दूर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच गुरुवार को यह हादसा हुआ था।