Tuesday, December 24, 2024

कांवडियों के लिए डयूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट के वाहन में भी होगी गंगाजल की व्यवस्थाः एसएसपी

https://youtu.be/rKikM_Eqpnc
मुजफफरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेेक सिंह ने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना प्राथमिकता है। श्रद्धालुओ को जनपद की सीमा के अन्तर्गत किसी प्रकार की कठिनाई नही होने दी जायेगी।
उन्होने कहा कि कांवड डॅयूटी में लगाये गये प्रशासनिक अधिकारी/ मजिस्ट्रेट अपने से सम्बद्ध पुलिस अधिकारी के साथ अपने आंवटित क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेगे कि उनके रास्ते में कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्हेाने कहा कि साफ- सफाई एवं स्वच्छता का भी निरीक्षण कर लें।
उन्होंने निर्देश दिये कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि शिविर संचालकों द्वारा कांवडियों की मद्द के लिए लगाये गये शिविर सभी मानक एवं शर्ते पूर्ण करते है यदि कोई कमियां है तो उन्हें चिन्हित करे और पूर्ण करायें। उन्हेाने कहा कि सतत् भ्रमणषील रह कर जनपद से गुजरने वाले कांवडियों को कोई असुविधा न होने दे और स्वविवेक से निर्णय लेकर समस्या का त्वरित समाधान कराये। उन्हेाने बताया कि यदि उनके स्तर से समस्या के समाधान में कठिनाई है तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिेषक सिंह एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह आज जिला पंचायत सभागार में कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कांवड मार्ग पर लगाये गये पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बैठक कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि डयूटी में लगाये मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में दिन एवं रात्रि में भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेगे। उन्हेाने कहा कि कार्य के प्रति संवेदनशील रहे और किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उनहोने यह भी निर्देश दिये कि कांवड यात्रा को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए छोटी छोटी बातों का भी ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि इस बार मजिस्ट्रेट अपने अपने वाहनों में गंगाजल भी साथ रखेगे।
अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में एम्बुलेंस की स्थिति, 102/108 कहां पर स्थित है तथा 112 डॉयल की लोकेशन का भी पता रखे। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र मे साफ-सफाई के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी और जिला पंचायत के ए0एम0ए0 का भी नम्बर रखना सुनिश्चित करे। पेयजल की समस्या आने पर अधिशासी अभियंता जल निगम से सम्पर्क कराना सुनिश्चित करें। मेडिकल चिकित्सा सुविधा के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी का भी नम्बर अपने पास रखा जाये। उनहोने कहा कि सभी अधिकारी कंट्रोल रूम का नम्बर 0131-2436918, 9412210080 को अपने मोबाईल में सेव करके रखेगे।
अपना सूचना तंत्र मजूबत रखे और अपने उच्चाधिकारियो के संज्ञान में छोटी-से-छोटी जानकारी को भी साझा करें। यदि कही बिजली के तार ढीले है तो उन्हे कसवाने के लिए सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा/अधिशासी अभियंता विद्युत के संज्ञान में लाये। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा के लिए एक व्हाटसएप ग्रुप भी बनाया जायेगा ताकि किसी भी घटना की तत्काल जानकारी दी जा सके।
इसके पूर्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक यातायात ने कांवड यात्रा में लगे समबन्धित विभागो के अधिकारियों के साथ कांवड मार्ग पर किये जा रहे कार्या की समीक्षा करते हुए उन्होने कडे निर्देश दिये कि सम्बन्धि विभाग 02 दिनों में सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चत करेगे। उन्होने कडे शब्दों में कहा कि अगर कांवडियो को किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तौ समबन्धित विभाग के अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कडी कार्यवाही की जायेगी। सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्व शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।
उन्होने निर्देश दिये कि कांवड मार्ग में किसी भी प्रकार की मीट व अण्डों की दुकानें नही खुलनी चाहिये। सभी ढाबों की चेकिंग करें कि निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा कराये। यह भी सुनिष्चित कराया जाये कि सभी खादय पदार्थ मानकों के अनुसार बने और पॉलिथीन और प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाये। चिकित्सा शिविर पर्याप्त मात्रा में लगाये जायेंगे सभी शिविरों में चिकित्सक उपस्थित रहेंगे तथा सभी जीवन रक्षक दवाईयां पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रखी जायेगी।
उन्होने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सी0सी0 टी0वी कैमरे तथा ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी। कि यह भी सुनिष्चित किया जायेगा कि सभी षिविर सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट लिखित अनुमति के बिना नही लगेगे। होटल/ढाबों पर भोजन की चैंकिंग की व्यवस्था नियमित रूप से करायी जायेगी। उन्हेाने कहा कि प्रतिदिन होटल ढाबों की चैकिंग और उस पर रेट लिस्ट चस्पा होनी चाहिए। उन्हेाने कहा कि इसके लिए भी पर्याप्त सर्तक बरती जाये जिससे कोई दुर्घटना घटित न हेा। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को भी निर्देष दिये कि कांवड यात्रा के अवसर पर आवष्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति बनाये रखी जाये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, एसपी क्राईम, सिटी मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी, कांवड यात्रा से जुडे विभाग के अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, व डयूटी में लगाये गये पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय