Thursday, September 19, 2024

बलरामपुर में स्वास्थ्यकर्मी पर रिश्वत मांगने का आरोप, निलंबन के आदेश जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के श्रीदत्तागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में जीपीएफ के 1.30 लाख रुपए निकलवाने के नाम पर वरिष्ठ सहायक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। वरिष्ठ सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बीच पैसे के लेन-देन संबंधी बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच एवं आरोपी स्वास्थ्यकर्मी के निलंबन के निर्देश निदेशक (प्रशासन) को दिए हैं। दरअसल, 21 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बलरामपुर के श्रीदत्तागंज सीएचसी में तैनात वरिष्ठ सहायक सौरभ चंद्र दुबे व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सनी कुमार की बातचीत सामने आई। आरोप है कि वरिष्ठ सहायक द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से रिश्वत मांगी जा रही है।

 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रकरण पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सीएमओ को जांच कमेटी गठित करने एवं आरोपी वरिष्ठ सहायक के निलंबन के निर्देश जारी किए हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय