Friday, April 11, 2025

मुज़फ्फरनगर में फौजी की मां व पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, मचा हड़कंप

मोरना। क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात में आधी रात बदमाशों ने दीवार फांदकर घर के आंगन में सो रही सास बहू को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाश नकदी सहित घर में रखे सोने-चाँदी व हीरे के कीमती जेवरात  साथ ले गए। पीडि़त ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात निवासी महिला धर्मवीरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात वह अपनी पुत्रवधू सपना व डेढ़ वर्षीय पोती वाणी के साथ घर के आंगन में सो रही थी। देर रात करीब 1.3० बजे आधा दर्जन व्यक्ति दीवार फांदकर घर में घुस आये, जिन्होंने पहले पीने के लिए पानी मांगा फिर दोनों सास बहू को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए एक कमरे में ले जाकर कैद कर दिया। बदमाशों ने सेफ अलमारी में रखे करीब दस लाख के जेवरात तथा इक्कीस हजार की नकदी भी साथ ले गए। घटना के बाद सपना ने अपने ससुर रोहताश जो होमगार्ड के पद पर तैनात हैं, जो मुजफ्फरनगर ड्यूटी पर थे, को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद  डायल 112 को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, क्षेत्राधिकारी डॉ. रविशंकर मिश्रा व नवांगतुक थाना प्रभारी नोवेन्दर सिंह ने घटना की जानकारी की।

पीडि़त के दो पुत्र आर्मी में है, बड़ा पुत्र अनुज देहरादून आर्मी मेडिकल हेड क्वार्टर में कार्यरत है, जो अपने परिवार के साथ वही रहता है तथा छोटा पुत्र दीपक मेरठ छावनी में कार्यरत है। थाना प्रभारी निरीक्षक नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  मोदी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, रेल लाइन प्रोजेक्ट, जीरकपुर बाईपास समेत तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी

पीडि़ता धर्मवीरी ने बताया कि बदमाश सोने की चार लोंग,14 अँगूठी, 3 पेंडल,9 जोड़ी कुंडल, 1 टीका, 6 जोड़ी कंगन, 2 चैन, एक झुमकी, 2 कड़े चांदी के आभूषणों में दो सेम्पिल, 2० जोड़ी बिछुए, 3 नोट, 3 पेंडिल, 5 सिक्के, 4 जोड़ी सेम्पिल, 2 जोड़ी अँगूठी, एक कड़ा, एक पंचांगला जैसे आभूषण ले गये।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय