नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में मस्जिद के सील किए गए वजूखाने की सफाई की मांग पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई करेगा। आज हिन्दू पक्ष की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मस्जिद के सील किए गए वजूखाने की सफाई की मांग पर जल्द सुनवाई की मांग की गई, जिसके बाद कोर्ट ने याचिका पर जल्द सुनवाई का भरोसा दिया।
याचिका में हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की ओर से दाखिल अर्जी में सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग वाले सील वजूखाने की सफाई कराने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि मई, 2022 से मुस्लिम पक्ष के वज़ूखाने की सफाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से पिछले साल 20 से 25 दिसंबर के बीच मछलियों की मौत हो गई।
इससे वजूखाना में सर्वे के दौरान मिला कथित शिवलिंग अपवित्र हो गया। यह हिन्दू धर्म की आस्था के विपरीत है, ऐसे में वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को टैंक की सफाई कराने का आदेश जारी किया जाए।