मेरठ। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इससे गंगा भी उफान पर है। मेरठ से सटे हस्तिनापुर में खादर क्षेत्र में फसलें जलमग्न हो गई हैं। इससे किसान परेशान हैं।
हस्तिनापुर में पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण पिछले तीन दिनों से गंगा नदी उफान पर चल रही है। देर रात खादर क्षेत्र में कई स्थानों से गंगा का पानी बाहर निकलकर किसानों की हजारों हेक्टेयर फसलों तक पहुंच गया। वहीं, हस्तिनापुर- चांदपुर संपर्क मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया।