गाजियाबाद। कई बार नीलामी में लगाने के बाद भी इंदिरापुरम विस्तार योजना में ग्रुप हाउसिंग के तीन भूखंडों के नहीं बिकने पर जीडीए ने अब एकल आवासीय योजना की प्लानिंग की है। इन भूखंडों पर 116 एकल आवासीय भूखंड और चार व्यवसायिक भूखंड काटे जाएंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इससे जीडीए के कोष में 350-400 करोड़ का इजाफा होगा। इस प्रस्ताव को आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
कनावनी पुलिया से सीआईएसएफ रोड के किनारे इंदिरापुरम विस्तार योजना में 30,359 वर्ग मीटर भूमि पर ग्रुप हाउसिंग के लिए भूखंड संख्या- 6, 7 व 8 नियोजित किए गए थे। इन भूखंडों की बिक्री के लिए जीडीए ने कई बार नीलामी में लगाया लेकिन कोई लेने के लिए नहीं आया।