गाजियाबाद। शहर की निगरानी व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए नगर निगम 300 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा। इन कैमरों को सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ने की योजना है। प्रस्ताव को शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है। योजना पर काम शुरू करने के लिए जल्द ही निविदा जारी की जाएगी। करीब दो करोड़ रुपये इस योजना पर खर्च किए जाएंगे।
निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बनाई गई डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को भेजी गई थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। जिन स्थानों पर कैमरे लगाए जाने हैं उनका चयन पहले ही किया जा चुका है। इन कैमरों की मदद से यातायात, कानून व्यवस्था के साथ-साथ कचरा प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। नगर निगम का सबसे ज्यादा फोकस कैमरों के जरिये कचरा प्रबंधन करना है। नगर निगम मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से कचरा उठाने वाले वाहनों की निगरानी इन कैमरों के माध्यम से की जाएगी।