गाजियाबाद। पांच अगस्त को जिला एमएमजी अस्पताल से चोरी किए गए चार माह के बच्चे निहाल को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया। बच्चे को पड़ोस की महिला फूलबाई ने चोरी कराया था। फूलबाई से पूछताछ हुई तो मांग पर (आन डिमांड) बच्चा चोरी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा हो गया।
पुलिस ने इस गिरोह के पांच शातिरों को पकड़ लिया है, जिनमें तीन महिलाएं और एक किशोरी हैं। तीन महिलाएं फर्टिलिटी सेंटर पर काम कर चुकी हैं। तीन में से दो मोटी रकम लेकर अपनी कोख किराये पर भी देती हैं।